फिरोजपुर- मल्लांवाला में बीती रात मेन बाजार स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार लोगों ने जब दुकान से धुआं निकलता देखा, तो मालिक को जानकारी दी। इस आगजनी में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी देते हुए रेडीमेड दुकान के मालिक मंजीत सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे उनकी दुकान में अचानक आग लग गई। आसपास के दुकानदारों ने धुआं निकलते देखा तो आग बुझाई। दुकानदार ने बताया कि आग से 15-16 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।
दुकानदार ने बताया कि आग लगने का कारण बिजली के तारों का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेताओं ने पंजाब सरकार और समाज सेवी संस्थाओं से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।