बठिंडाः जिले के संतपुरा रोड़ पर ओवरब्रिज के समीप स्टेशन की तरफ आ रहे ई-रिक्शा की तेज रफ्तार से आ रही कार से टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चकनाचूर हो गई। वहीं हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा सवार सहित 4लोग घायल हो गए।
घायलों की पहचान अंजलि, ठाकुर, वीरू, रामानंद के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैकि सभी सरहिंद नहर शिवबाड़ी मन्दिर के समीप रहने वाले है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद संस्था के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कैमरे के आगे बोलने से मना कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।