जालंधरः गोराया के गांव तक्खरां में लूट की वारदात सामने आई है। जिसमें एक नाकाबपोश युवक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के कानों की बालियां झपटकर फरार हो गया। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं महिला ने बताया कि वह घर पर थी। इस दौरान किसी ने घर का दरवाजा खटखटाय़ा। जैसी ही उसने दरवाजा खोला तो एक नाकाबपोश युवक घर में घुस आया और मेरे कानों में पहनी बालियां खींचने लगा। विरोध भी किया, लेकिन झपटमार बालियां छीनकर फरार हो गया। इस दौरान उसके कान से खून बहने लगा। बुजुर्ग महिला ने बताया कि बालियां डेढ़ तोले की थी।

- Advertisement -