बठिंडा : गोपाल नगर गली नंबर में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना कैनाल पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका का भाई आ रहा है, उसके ब्यानों के अधार पर ही मामला दर्ज किया जाएगा और जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पति मौके से फरार है। वहीं मृतका के पड़ोसी और रिश्तेदार का कहना है कि पत्नी का अवैध संबंध था, जिसे लेकर पति उसे रोकता था और घर में हमेशा कलह होती रहती थी। जिस कारण पति ने पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद मौके से फरार हो गया।
