अबोहरः कोटकपूरा से अबोहर के संत नगर में ई-रिक्शा पर सवार होकर व्यक्ति अपने बीवी बच्चों से मिलने आ रहे था कि रास्ते में ई-रिक्शा और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा पलट गया। इस दौरान ई-रिक्शा चालक और ई-रिक्शा में सवार उक्त व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार अंकुश पुत्र रवि कुमार आयु 18 साल जोकि ई-रिक्शा चलाता है। आज अपने ई-रिक्शा में स्टेशन से मंगतराम निवासी कोटकपूरा को बैठाकर उसके ससुराल संत नगर में उसके पति व बच्चों से मिलाने ला रहा था कि जब वे पुरानी फाजिल्का रोड पर राधा वल्लभ मंदिर के निकट पहुचें तो इसी दाौरान एक ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने उनमें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों के सिर पर गहरी चोटें आई। जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
