मोगाः पंजाब में ही नहीं पूरे देश में ऐसे बहुत से नौजवान है। जो अच्छी विद्या हासिल करने के बावजूद अपने पिता पुरखी ,कारोबार को करके उसे और बुलंदियों की और ले रहे है। उनमें से एक ऐसा ही नौजवान मोगा के गांव मेहना का रहने वाला मनप्रीत मन्ना है। जिसने अन्य नौजवानों की तरह विदेश जाने के सपने संजोये हुए थे। लेकिन वह सपने छोड़कर वह अपने पिता की ढाई एकड़ जमीन पर खेती शुरू करने लगा। वहीं मनप्रीत ने एमए हिस्ट्री की है और उसकी माता का छोटी उम्र में देहांत हो गया था। उसके पिता की बिमारी पर 15 से 20 लाख रूपये खर्च हुआ, लेकिन वह भी बच नहीं सके। इस दौरान परिवार पर कर्जा चढ़ गया और उसके घर मेंं आर्थिक तंगी आ गई।
मन्ना के पास सिर्फ ढाई एकड़ जमीन थी। जिस पर मन्ना ने खेती शुरू की और धीरे धीरे नई मशीनरी बनाई। मन्ना ने अपनी खेती के साथ-साथ दूसरे किसानों के खेतो में भी खेती की। वहीं अपनी मशीनरी दूसरे किसानों के पास किराये पर भी दी। जिसके साथ उसने बढ़िया क्वालिटी की पिनरी तैयार करके दूसरे किसानों को भी देनी शुरू की। अब करीब एक सौ एकड़ जमीन ठेके पर लेकर एक खुशहाल किसान बन गया। मनप्रीत मन्ना ने कहा कि मेरे पास अभी 40 से 50 लाख की मशीनरी भी है। वह करीब 20 से 25 लोगों को रोजगार भी दे रहा है। मनप्रीत ने कहा कि जहां विदशों जाने की होड़ में लोग अपनी जमीने बेच कर या ठेके पर देकर जा रहे है। वह यहां पर भी अच्छी खेती कर अच्छा रोजगार कर सकते है।