फिरोजपुरः जिले के ममदोट कस्बे से सटे इलाके में 15 वर्षीय नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। खेत में काम करने जाते समय आरोपी बाइक लेकर आता है। पीड़िता को बाइक पर बैठाकर गांव में किसी के घर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में में पीड़िता की मां ने बताया है कि वह 27 फरवरी को खेत में काम करने के लिए घर से गई हुई थी। शाम को जब वह घर वापस आई तो उनकी बेटी ने रोते हुए अपने साथ घटित हुई घटना बताई।
बेटी ने बताया कि वह भी खेत में काम करने के जा रही थी। तभी गांव कांकड़ का रहने वाले आरोपी छिंदर सिंह पुत्र सोना सिंह मोटरसाइकिल पर आया और उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठा कर अपने गांव में किसी के घर पर ले गया, जहां उसके साथ आरोपी ने उसकी मर्जी के विरूद्ध जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की उक्त शिकायत के आधार पर थाना ममदोट पुलिस की एसआई राजवंत कौर ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।