मोगा – कई बार ऐसा सपना लेकर मजदूर घर से सुबह दिहाड़ी करने के लिए निकलता है कि आज उसकी दिहाड़ी अच्छी लगेगी और अच्छी मजदूरी मिलेगी। जिससे वह शाम को अपने घर पर जरूरत का सामान लेकर जायेगा और कई बार यह सपना, सपना बनकर ही रह जाता है। जब उसके साथ कोई हादसा हो जाता है।
मामला मोगा का है, जहां मजदूर जो कि एक बिल्डिंग में दिहाड़ी पर काम कर रहा था। इस दौरान जब वह लोहे का बोर्ड उतारने लगा, तो उसके हाथ में लोहे का बोर्ड पकड़ा हुआ था, जो कि बिजली की हाई वोल्टेज तारों से टकरा गया, जिससे वह करंट लगने के कारण नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
बिल्डिंग मालिक जतिन बजाज ने बताया कि बुट्टा सिंह फ्रेम को उतार रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और फ्रेम तारों की चपेट में आ गया। जिससे बुट्टा सिंह को करंट लग गया। जिसके बाद वह उसे अपनी कार से सरकारी अस्पताल लेकर आए है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके साथ एक और मजदूर को भी करंट लगा है, उसकी हालत स्थिर है।