तरनतारनः जिले के सबरा गांव में भैंस को ट्रैक्टर से घसीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन के लिए व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, वायरल वीडियो में व्यक्ति भैंस को खेत में चारा खाने की व्यक्ति ने खौफनाक सजा दी। भैंस के खेत में चारा खाने से गुस्साए व्यक्ति ने उसे ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटकर ले गया। जब उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पशु प्रेमियों ने भी इसकी निंदा करनी शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक साबरा गांव का एक व्यक्ति खेत से भैंस घर ले जा रहा था। इसी बीच भैंस गलती से सबरा गांव के ही दूसरे व्यक्ति के खेत में घास खाने के लिए चली गई। जिससे नाराज होकर खेत मालिक ने भैंस को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ाया। इस घटना में भैंस बेसुध हो गई। वहीं घटना के दौरान भैंस के मालिक ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया और मामले की साबरा चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन कुछ देर बाद भैंस के मालिक ने अपनी शिकायत पुलिस चौकी से वापस ले ली।
बताया जा रहा है कि गांव वासियों ने दोनों पक्षों में राजीनामा करवा दिया था। लेकिन राजीनामे के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि ट्रैक्टर के पीछे भैंस को घसीटा गया था। ऐसे में दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि इस मामले में भले ही भैंस के मालिक ने राजीनाम कर लिया हो, लेकिन प्रशासन को इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरलाल सिंह के खिलाफ धारा 325, 324, एनिमल एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 66 दर्ज कर ली है।