लुधियानाः जिले में मंजू सिनेमा नजदीक रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट आने की आने से व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि मृतक कि शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है।
Punjab: Man dies after being hit by train, watch video#Punjab #Man #dies #after #being #hit #train #watch #video #ShahRukhKhan #MrBachchan #KhelKhelMein pic.twitter.com/ASoRrmM1p9
— Encounter News (@Encounter_India) July 25, 2024
वहीं मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी पुलिस के एएसआई रमेश कुमार ने कहा कि मंजू सिनेमा नजदीक युवक को ट्रेन ने बुरी तरह पेट से काट दिया है। आस-पास के लोगों ने बताया कि वह रेलवे ट्रेक पार करने की कोशिश में था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। शव की शिनाख्त ना होने के चलते पुलिस ने शव को 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।