अमृतसरः अजनाला बस स्टैंड के पास एक मेडिकल स्टोर के बाहर शख्स ने हंगामा कर डॉक्टर पर पत्नी को जबरदस्ती छिपा कर रखने के गंभीर आरोप लगाए है। जिसके बाद डॉक्टर व उसके परिवार ने शख्स व उसके रिश्तेदार की ओर से की जा रही गुंडागर्दी की सीसीटीवी दिखाई।
डॉ. राजीव शर्मा ने कहा कि राकेश शेरां की ओर से उसे बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाए जा रहे है। जबकि उनका और उनकी पत्नी का केस कोर्ट में चल रहा है। इस संबंधी थाने में लिखित शिकायत दी है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है और जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि राकेश शेरां के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस संबंधी डॉक्टर की बहन सीमा ने कहा कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है, डराया-धमकाया जा रहा है और तेल डालकर जला देने की धमकी दी जा रही है। अजनाला पुलिस स्टेशन से जांच अधिकारी रतन सिंह ने कहा कि उन्हें डॉ. राजीव शर्मा ने लिखित शिकायत दी है। जिसके संबंध में वह जांच कर रहे हैं और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके संबंध में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।