संगरूरः पंजाब के सीएम भगवंत मान के जिले से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 21 पिस्तौल के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश से 2 लोग बस से बैग में से भरकर हथियार लेकर आए थे। संगरूर के महिला चौक पर बस से उतरते वक्त तलाशी के दौरान इन्हें 21 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
