चंडीगढ़: पंजाब में आम पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने मान सरकार पर सवाल उठाए हैं और इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में आज बिक्रम मजीठिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान आप पर बरसे मजीठिया ने हरपाल चीमा सहित तमाम विधायकों पर सवाल उठाए।
मजीठिया ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जांलधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल पर भी निशाना साधा। उन्होंने शीतल अंगुराल की भाजपा नेताओं के साथ पुरानी तस्वीरें दिखाकर कहा कि कोई ही ऐसा मामला होगा जो इन पर दर्ज ना हुआ हो। पार्टी यहां भी दिल्ली वाला ड्रामा रचेगी और स्पेशल सेशन बुलाकर अपना विश्वास मत साबित करेंगे। मजीठिया ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोगों के वोटों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा को प्रेस कांफ्रेंस किए 24 घंटे हो गए हैं लेकिन अभी तक ना ही कोई सबूत सामने आया है और ना ही कोई तथ्य।
हम सीएम भगवंत मान के विदेश से वापिस आने पर सेशन बुलाएंगे ताकि वह अपना बहुमत साबित कर पाएं। उन्होंने आगे कहा कि मैं गृह मंत्री अमित शाह से कहना चाहता हूं कि पंजाब पुलिस इस मामले में कुछ करे ना करे लेकिन वह इस मामले को अपने हाथ में लेकर जांच शुरू कर दें। वहीं मजीठिया ने आगे कहा कि हम कल चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी को शिकायत दर्ज करवाएंगे कि इस मामले की जांच हो। अगर किसी की जान को खतरा तो उसकी हिफाजत हो।