जालंधर, ENS: फगवाड़ा में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं देर रात आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरोधी कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर हमलावारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जानकारी के अनुसार 2 मोटरसाइकिल सवार गैंगस्टरों ने पहले ताबड़तोड़ 16 राउंड फायर किए और उसके बाद 5 करोड़ रुपए की फिरौती से जुड़ी धमकी भरी चिट्ठियां फेंककर हमलावार मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं घटना को लेकर एसपी का बयान सामने आया है।
मामले की जानकारी एसपी माधवी शर्मा ने बताया कि 23 से 24 राउंड फायर किए गए। वहीं दूसरी ओर घटना की लाइव फुटेज सामने आई है, जिसमें 2 व्यक्ति सरेआम फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। एसपी ने बताया कि आप नेता को कोई फिरौती को लेकर कोई फोन नहीं आया और ना ही कोई मैसेज किया गया। हालांकि चिट्ठी जरूर फेंकी गई है, जिसमें 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है।
लोगों ने बताया कि हमलावर जाते-जाते 4 कागज के टुकड़े फेंके जिन पर राजा काला गैंग और 5 करोड़ रुपए लिखा हुआ था। पुलिस ने सभी सबूत अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद एसएचओ सदर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इस बारे में घटना के जब एसपी फगवाड़ा को पता चला उन्होंने पुलिस की टीमें बना कर आरोपियों की तालाश में छापेमारी शुरू कर दी।
वहीं जानकारी देते हुए गांव के सरपंच दलजीत राजू के करीबी ने बताया कि फायरिंग देर रात लगभग 1 बजे हुई। आरोपियों ने पिस्टल से करीब 16 राउंड फायर किए, जिनके खोल पुलिस ने मौके से बरामद कर लिए हैं। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसमें हमलावरों को लगातार गोलियां चलाते और दोबारा मैगजीन लोड करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह फायरिंग 45 बोर के पिस्टल की गई है। जो कि आधुनिक पिस्तौल है।