बठिंडा। पंजाब भर में एक तरफ जहां चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं। वहीं, बठिंडा में लोगों को गर्मी से तोड़ी राहत मिली है। जिले में हल्की बारिश बारिश हुई है। बारिश होने के साथ आसमान में काले बादल छा गये हैं। वहीं, ठंडी हवाएं चलने शुरू हो गई हैं।
बतादें कि बठिंडा में पिछले 15, 20 दिनों से गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा था।जहां तापमान 45 डिग्री से 47 डिग्री तक पहुंच गया था। कल देर रात से रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश ने लोगों तो राहत दिलाई है।