चंडीगढ़ः अमरगढ़ से आप विधायक प्रो. जसवन्त सिंह गज्जन माजरा को ईडी ने आज सुबह करीब साढ़े दस बजे मालेरकोटला के पास गोंसपुरा दुलम स्थित हेड ऑफिस से हिरासत में लिया है। वहीं इस मामले को लेकर आप नेता मालविंदर कंग का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गज्जनमाजरा पर जो केस चल रहा है वह आप पार्टी में शामिल होने से पहले का है। इस दौरान उन्होने कहा आज ईडी द्वारा की गई कार्रवाई पर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि भाजपा आप पार्टी को डराने-धमकाने की कोशिशे कर रही है।
उन्होंने कहाकि एक प्रोग्राम के दौरान आप विधायक को वहां से हिरासत में लेना निंदनीय है। वहीं कांग्रेस द्वारा कहा जा रहा है कि आप ईमानदारी की मिसाल देने वाली पार्टी के विधायक खुद अब एक्सपोज हो रहे है। दूसरी ओर कांग्रेस के इस कटाक्ष का जवाब देते हए आप नेता ने कहा कि कांग्रेस को समझना चाहिए की गोवा से लेकर कई राज्यों में ऑप्रेशन लोट्स से लकर ईडी कर हुई कार्रवाई से समझ आ जानी चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि ही भाजपा ठीक कर रही है तो वह भाजपा पर निशाने क्यों साध रहे है।
बता दें कि आज आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को ईडी ने एक पुराने बैंक मामले में हिरासत में लिया है। जब उन्हें हिरासत में लिया गया तब वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। पूछताछ और प्रारंभिक कार्रवाई के लिए ईडी की टीम गज्जन माजरा को लेकर जालंधर रवाना हो गई है। गज्जन माजरा को मालेरकोट से हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई 40 करोड़ के पुराने लेनदेन मामले में की गई है। इस संबंध में पिछले साल ईडी ने उनके घर, दफ्तर और अन्य संपत्तियों की जांच की थी। जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ताओं के साथ चल रही बैठक के दौरान उन्हें उठाकर ईडी की टीम के साथ ले गये।