मोगा : पंजाब के किसान-मजदूर दिल्ली में होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन के विरोध में आज प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का गुस्सा केंद्र सरकार के खिलाफ है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार पर बड़े उद्योग के हितों मे फैसले और आम जनता के हितों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है।
वही किसानों ने कहा की उनकी मांगों को तो दरकिनार किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि देश में बेरोजगारी और नशा बढ़ता जा रहा है। जिसकी ओर किसी भी सरकार का ध्यान नहीं है। वही किसानों ने मोगा में जी 20 शिखर समेलन का विरोध किया है और मोदी सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया।