बठिंडा : किसान हट 13-13 कंपनी के नाम पर पंजाब के अलग-अलग शहरों के लोगों से करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने कंपनी के मालिक जगदेव सिंह खालसा पर आरोप लगाया गया कि उसने लोगों से करोड़ों की ठगी की है। ठगी का शिकार हुए सभी पीड़ितों ने बठिंडा में टीचर के घर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए पीड़ितों ने कहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन में शामिल जगदेव सिंह खालसा ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और चैनल में रोजगार देने और कारोबार करने के लिए विज्ञापन दिया था।
जिसमें पंजाब के कई बेरोजगार युवा इसके झांसे में आ गए और उनके साथ करोड़ों रुपये की ठगी की। बेरोजगारों को यह शातिर ठग कहता था कि मैं तुम्हें बिजनेस करवाऊंगा और एक फ्रेंचाइजी दूंगा। जिसका नाम किसान हट 13-13 है। जिसमें तुम्हें घर का सारा सामान, राशन बेचने के लिए दिया जाएगा। जिसके बदले में वह भोले-भाले बेरोजगार लोगों से लाखों रुपये वसूलता था और उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाता था कि कंपनी आपको सीधे वेतन पर रखेगी और आपके पैसे भी वापस कर दिए जाएंगे और आपका सारा खर्च कंपनी ही करेगी।
लेकिन वो सारे सपने झूठे निकले। आरोपी ने हर व्यक्ति से 10 से 12 लाख रुपए वसूलता था और झूठा विश्वास दिलाता था कि यह सारे पैसे आपको वापिस हो जाएंगे और कंपनी आपको सैलरी भी देगी। पीड़ितों ने बताया कि जब ठग का पता लगाया तो उसके घर का कोई पता नहीं था, वह अभी भी फरार है। पीड़ितों ने प्रशासन से उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।