मोहालीः सिविल अस्पताल खरड़ का मंगलवार देर रात एसडीएम गुरमंदर सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस मौके इमरजेंसी वार्ड में मरीजों से बातचीत की और बाद में सिविल अस्पताल का हाजरी रजिस्टर भी चेक किया। बच्चा वार्ड की भी जांच की गई, जहां रात में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला।
वहीं इमरजेंसी में एक मरीज ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में कुर्सी की बहुत बड़ी समस्या है, सभी कुर्सियां टूटी होने के चलते उन्हें बैठने में परेशानी हो रही है। वहीं जच्चा-बच्चा वार्ड में एक महिला के पति ने वार्ड में रात के समय डॉक्टर की ड्यूटी लगाने की मांग की है। उसने बताया डाक्टर की ड्यूटी न होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ खरड़ एसडीएम गुरमंदर सिंह ने कहा कि हमें कई मरीजों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें बताई है। उनकी परेशानियों को जल्द दूर किया जाएगा। रात को डाक्टरों की ड्यूटी संबंधी सरकार को लिखकर भेज दिया जाएगा, जिसके बाद मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी।