चंडीगढ़ : पंजाब सिंगर करण औजला शूटिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए। इसका जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर दी है। वीडियो में दिख रहा है कि उनकी ट्रैकिंग वाली कार पलट जाती है, जिससे वह चोटिल हो जाते हैं।
Punjab : karan Aujla की हादसे के दौरान पलटी Car
more info : https://t.co/jp61RhAFVm#Punjab #KaranAujla #car #overturned #during #accident #Encounteridia #YogiAditynath #EknathShinde #twitterX #VIRAL #viralvideo pic.twitter.com/PM3E1nId0N— Encounter News (@Encounter_India) July 19, 2024
औजला ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह ट्रैकिंग कार से रेस लगाते नजर आ रहे हैं। रेस के दौरान ही उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट जाती है। पहले तो वह 3-4 जगह फिसलती है, फिर आखिर में पलटती है।
हादसे के दौरान करण औजला को भी मामूली चोटें आईं। यह घटना तब हुई जब वह अपने एक गाने की शूटिंग विदेश में कर रहे थे। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी। करण ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है, ‘शूटिंग में मेरी गर्दन लगभग टूटने के कगार पर थी, मगर गनीमत रही कि बचाव हो गया।