अमृतसरः लारेंस रोड स्थित काहना स्वीट में फंगस वाली मिठाई बेचने का मामला गर्मा गया। जिसके बाद महिला ने दुकानदारों को शिकायत कर सेहत से खिलवाड़ न करने की अपील की है। महिला का कहना है कि वह अपने बच्चे के साथ काहना स्वीट पर मिठाई खरीदने आई थी। दुकानदार से मोती चूर के लड्डू पैक करवाए। जिसके बाद उन्होंने चमचम मिठाई भी करवा ली। बिल करवाने के बाद वह गाड़ी में बैठकर घर जा रहे थे। रास्ते में जब बच्चे ने मिठाई खाने की बात कही तो उसने चमचम निकालकर दे दी। जब वह चमचम खाने लगा तो उसमें फंगस लगी हुई थी। जिसके बाद उसने तुरंत नेट से दुकानदार का नंबर ढूंढ फोन किया। जिसके बाद दुकानदार ने उन्हें दुकान पर आकर बात करने की अपील की।
महिला सुरप्रीत ने बताया कि वह सुबह मिठाई की दुकान पर पहुंची और दुकानदार को फंगस लगी मिठाई दिखाई। महिला ने बताया कि अगर वह फंगस वाली मिठाई अपने बच्चे को खिला देती तो उसका बच्चा बीमार हो सकता था। वहीं महिला ने दुकानदार की ओर से उनके साथ समझौता करने बात कही। वहीं महिला ने आरोप लगाया कि मैंने जो मिठाई खरीदी थी हमें वह न देकर किसी ओर मिठाई का बिल दे दिया है।
वहीं, मिठाई दुकान के मैनेजर ने बताया कि महिला पहले भी उनकी दुकान से मिठाई लेकर जाती रही है, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। काउंटर पर बैठे लड़के ने गलती से कोई ओर बिल महिला को दे दिया था। उन्होंने बताया कि गर्मी ज्यादा होने के चलते महिला की ओर से मिठाई फ्रिज में नहीं रखी होगी जिसके चलते फंगस लग गई होगी। ऐसी गलती के लिए वह महिला से माफी मांगते है।