पठानकोट : मुख्यमंत्री मान की ओर से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने हेतु शुरू की गई मुहीम के तहत मंगलवार को एक बार फिर बिजली विभाग में कार्यरत के जेई मनजीत सिंह को 2000 रुपए की रिश्वत लेने के एवज में विजिलेंस विभाग द्वारा काबू किया गया है। जानकारी देते हुए वरिन्द्र सिंह संधू, पीपीएस, सीनियर कप्तान पुलिस विजीलेंस ब्यूरो रेंज अमृतसर ने बताया कि 24 जनवरी को डीएसपी विजीलैंस ब्यूरो योगेश्वर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विक्रांत सलारिया व रेडिंग पार्टी की ओर से ट्रैप लगाया गया।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता राजीव सिंह निवासी गांव जमालपुर की जमीन में लीची का बाग है, बाग में लगाए गए वृक्षों के एक साइड पर हाई वोल्टेज 1100 एम्पेयर की 3 तारों को हटाने के लिए बिजली विभाग के जेई को एप्लीकेशन दी थी। उपरांत राजीव ने सरकारी फीस जमा करवा दी।
जेई मनजीत सिंह ने प्राइवेट ठेकेदार के तहत लेबर लगाकर राजीव सिंह की जमीन से निकलती तारों को साइड करवाने की एब्ज में 2000 रुपए मांगों जिसे लेते हुए विभाग ने रंगे हाथों दबोच लिया। एसएसपी वरिन्द्र सिंह संधू ने बताया आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी नंबर 2 दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।