पठानकोट/ अनमोलः जम्हूरी किसान सभा की ओर से आज डीसी पठानकोट को पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया है। इस सबन्धी जानकारी देते हुए सभा के महासचिव बलवंत सिंह घो ने बताया कि मार्च महीने में लगातार खराब हुए मौसम की बजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कभी बर्षा ओर कभी तेज हवाएं के कारण खेतो में खड़ी फसलें जमीन के साथ ही बिछ चुकी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पँजाब के नाम पर डीसी पठानकोट को मांग पत्र में प्रभवित किसानों की गिरदावरी करके 50 हजार प्रत्येक एकड़ के हिसाब से मुआबजा देने की मांग की है।