चंडीगढ़ः गैंगस्टरों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को धमकियां देने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं अब गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया के जरिए फिर से धमकी दी है। यह धमकी बंबीहा गैंग ने लारेंस ग्रुप को दी है। जिसमें बंबीहा गैंग ने लिखा है कि वह अब लारेंस ग्रुप की दूसरी विकेट जल्द गिराने जा रहे है। ये पोस्ट बंबीहा गैंग के नीरस सहरावत एनसीआर दिल्ली ने पोस्ट की है। नीरज ने ये पोस्ट एनबी ग्रुप, टील्लू, सुनिल मान, बल्ली ब्रद्रज,दविंदर बंबीहा ग्रुप, कौशल तौधरी, रोहित चौधरी को टेग की है। ऐसे में एक बार फिर से पंजाब में गैंगवार होने की आंशका जताई जा रही है। हालांकि इस घटना से पहले पुलिस चौकस हो गई है।

बता दें दिल्ली में टाइट सिक्योरिटी वाली तिहाड़ जेल के अंदर गैंगवार में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया के मर्डर के बाद पुलिस बेशक अलर्ट हो गई है लेकिन गैंगस्टरों की पोस्टें लगातार सोशल मीडिया पर चल रही है। प्रिंस तेवतिया के मर्डर में दूसरे गैंगस्टर रोहित चौधरी का नाम सामने आ रहा है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस व क्राइम ब्रांच को शक है कि उसके मर्डर का कोई रिएक्शन न हो जाए। तेवतिया लारेंस गैंग का खास था।
प्रिंस पहले बंबीहा गैंग में ही था लेकिन उसकी गैंगस्टर रोहित चौधरी के साथ दुश्मनी पड़ गई स कारण उसने खुद को सेफ रखने के लिए दिल्ली के एक और नामी गैंगस्टर हासिम बाबा से हाथ मिला लिया। हासिम बाबा लॉरेंस सिंडिकेट का मेंबर था, जिसके चलते उसने जेल में ही लॉरेंस से मुलाकात करा दी। इसके बाद प्रिंस भी लॉरेंस सिंडिकेट का मेंबर बनकर काम करने लग गया। ये गैंग है लॉरेंस सिंडिकेट के खास-लॉरेंस, गोल्डी बराड़, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, संपत नेहरा, कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग, हाशिम बाबा, जितेन्द्र मान उर्फ गोगी गैंग, नीटू दाबोदिया गैंग, सुनील राठी, अशोक प्रधान, राजेश बवानिया, मोहित मोई के अलावा पंजाब की कुछ अन्य गैंग शामिल हैं।