पंजाब: इस दिन तक असला जमा करवाने के निर्देश जारी

पंजाब: इस दिन तक असला जमा करवाने के निर्देश जारी

लुधियाना: जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर 31 मार्च तक लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाने के आर्डर जारी हुए है। आज चुनाव अधिकारी  और डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर हिदायतें जारी की है। यदि कोई व्यक्ति हथियार नजदीकी पुलिस थाना में असला जमा नहीं करवाता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महानगर में पोलिंग बूथों का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया। चुनाव अधिकारी साहनी ने कहा कि खन्ना के इलाके में 28 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन है। समराला में 21 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन संवेदनशील है।
देहाती इलाके में कुल 50 प्रतिशत ऐसे पोलिंग स्टेशनों की पहचान की गई है जहां अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। इसी तरह लुधियाना में कुल 442 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील और अति संवेदनशील है। 

शहर का करीब 26 प्रतिशत इलाका संवेदशील श्रेणी में है। साहनी ने कहा कि हथियार रखने वालों में यदि कोई खास केस होगा तो उसकी 24 घंटे में स्क्रीनिंग करवाई जाएगी। उसके बाद उस पर
फैसला लिया जाएगा। यदि कोई खिलाड़ी जो नैशनल राईफल एसोसिएशन के साथ रजिस्ट्रड है, किसी भी तरह की धमकी मिलने के हालातों में संबंधित सीपी/एसएसपीज द्वारा सिफारिश मान्य होगी।
इसी तरह हथियारबंद सैनिक, पुलिस, बैंकों में तैनात हथियारबंद सुरक्षा कर्मी और नकदी/ वस्तुओं का व्यापार करने वाली संस्थाए सर्टीफाइड है।