लुधियाना : पंथक संगठनों द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कमलजीत सिंह बराड़ ने चुनाव रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। कमलजीत सिंह बराड़ ने श्री गुरुद्वारा साहिब नानकसर जगराओं में मत्था टेका, जहां गणमान्य लोगों ने कमलजीत सिंह बराड़ को सिरोपे देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों के अलावा विभिन्न पंथक संगठनों और पंजाब समर्थक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
कमलजीत सिंह बराड़ रोड शो करते हुए डी.सी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान जगराओं सिटी, मुलानपुर, दाखा, बद्दोवाल, इयाली चौक, फिरोजपुर रोड, एमबीडी मॉल ओर फिरोज गांधी मार्केट में उनका जोरदार स्वागत किया गया और उन्हे पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया गया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कमलजीत सिंह बराड़ ने कहा कि वह पंजाब और पंथ के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों को हल करने और पंजाब के प्रमुख औद्योगिक शहर लुधियाना के सर्वांगीण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव पंथ और पंजाब समर्थक सोच पर लड़ रहे है। क्योंकि पारंपरिक पार्टियों ने संसद में कभी भी पंथ और पंजाब के बारे में बात नहीं की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी की पंजाब विरोधी नीतियों पर भी कई सवाल उठाए और लोगों से इनके प्रति सचेत रहने का आग्रह किया।