बठिंडा – पंजाब सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे खेड़ां वतन पंजाब दियां को देखते हुए मशाल आज बठिंडा पहुंची। जिसका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। मशाल को बठिंडा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में रखा गया है।
खेड़ां वतन पंजाब दियां के सीजन 3 के मद्देनजर आने वाली टार्च रिले भाई कनिया चौक से होती हुई स्थानीय शहीद भगत सिंह बहू मंतवी खेल स्टेडियम में रुकेगी। कल यानी अगले दिन यह मानसा जिले को रवाना होगी, जिसके बाद यह संगरूर जिले में पहुंचेगी।
पंजाब सरकार की ओर से खेड़ां वतन पंजाब दियां करवाई जा रही है। जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना और उन्हें खेलों से जोड़ना है। यह जानकारी बठिंडा के जिला खेल अधिकारी ने दी।