लुधियानाः शिंगार सिनेमा के बैकसाइड इलाके में देर रात बाइक और एक्टिवा पर सवार बदमाशों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान बदमाशों ने गली में खड़ी कारों के बेसबाल के डंडे और तलवारें मार कर शीशे तोड़े। इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी अनुसार करीब 10 से 12 युवकों ने पहले महाराजा रणजीत सिंह नगर में गलियों में खड़ी कारों की तोड़फोड़ की। गली में बदमाशों का शोर शराबा सुन लोग एकत्र हुए।
उनके हाथों में बेसबाल के डंडे व अन्य हथियार देख लोग भी डर गए। गलियों में ललकारे मारते हुए बदमाश भाग गए। जानकारी देते हुए इलाका निवासी मंगा शर्मा ने बताया कि वह अपने घर के अंदर मौजूद थे। खाना खाकर बच्चों के साथ बैठे थे। इतने में इलाके में शीशे टूटने की आवाजें आई। उन्होंने जब बाहर जाकर देखा तो एक इनोवा कार का शीशा टूटा हुआ था। कई अन्य कारों के शीशों पर दरारें आई थी। मोहल्ले के बाकी लोगों ने उसे बताया कि कुछ अज्ञात युवक नशे की हालत में इलाके में हुड़दंग मचाकर भागे है।
मंगा ने बताया कि उसके घर से कुछ दूरी पर ही शगुन मैरिज पैलेस है। उन्हें सूचना मिली है कि बदमाशों ने वहां भी सड़क पर खड़ी कारों के शीशे तोड़े है। युवकों की हरकत से लोगों में दहशत के साथ भय का माहौल है। शहर में पहले भी कई बार इस प्रकार की वारदातें हो चुकी हैं। फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हो गए है। इस मामले संबंधी वह थाना डिवीजन नंबर 3 में शिकायत दर्ज करवाएंगे। इलाके के लोगों की पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल से मांग है कि सरेआम बदमाशी कर रहे लोगों पर तुरंत एक्शन लिया जाए।