फिरोजपुरः पंजाब में क्राइम का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। अभी सीएम मान के हलके की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें सरेआम हमलावार लोहे की रॉड से व्यक्ति पर हमला कर रहे थे। वहीं अब फिरोजपुर कैंट के बाजा वाला चौंक से एक वीडियो सामने आई है। जिसमें एक पुलिस कर्मी की मौजूदगी में सरेआम सड़क पर युवकों द्वारा महिला पर तलवारों से हमला किया जा रहा है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात के समय चौक पर दो पुलिसकर्मी मौजूद थे जो वारदात को देख वहां से खिसक गए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सरेआम 4 युवक बाइक पर आते है और सड़क पर महिला पर तेजधार तलवारों से हमला कर फरार हो जाते है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे डॉक्टरों ने फरीदकोट के अस्पताल में रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, महिला कोर्ट से निकल कर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने उस पर तलवारों से वार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, महिला किसी मामले में गवाही देने कोर्ट आई थी। अचानक हुए हमले से आसपास के लोग डरकर भाग गए। इसके बाद आरोपी तलवारें लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस अधिकारी जीएस चीमा और एसपी अजीत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच मेंं जुट गए है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी मामले के बारे में पता नहीं चल पाया है। महिला के बयानों के आधार पर बूनती कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि इस घटना के कुछ देर बाद दोपहर लाइटों वाले चौक पर बाइक सवार शातिरों ने तलवारों से हमला कर एक नौजवान को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। वारदात आधा किलोमीटर दूर थाना कैंट के पास घटी।
