मुक्तसरः पंजाब के मुक्तसर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 2 बोरी गेहूं चुराने के मामले में आरोपी को ट्रक मालिक ने तालिबानी सजा देते हुए ट्रक के आगे बांधकर उसका जुलूस निकाला। इतना ही नहीं वह आरोपी को ट्रक से बांधकर पुलिस थाने लेकर पहुंच गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में एक शख्स को ट्रक के आगे बांधा हुआ है और साथ ट्रक का क्लीनर बैठा हुआ है।
क्लीनर को लोगों ने पूछा कि कितनी बोरियां चुराई हैं इसने तो वह बोला- दो बोरियां। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि पंजाब में भी तालिबानी सजा देने का ट्रेंड शुरू हो गया है। कुछ लोग इसे सही तो कुछ इसे गलत करार दे रहे हैं। मुक्तसर पुलिस मामले की जांच कर रही है।