चंडीगढ़ः पंजाब चुनाव आयोग ने लंबे समय से लंबित 23 जिला परिषद और 155 पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा कर दी है। 1 दिसंबर से नोमिनेशन प्रक्रिया शुरू होगी। इसका समय 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा और नोमिनेशन 4 दिंसबर तक शाम 4 बजे तक जारी रहेंगे। ऐसे में 14 दिसंबर दिन रविवार को चुनाव करवाए जाएंगे। चुनावों की गिनती 17 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग ने बताया कि 14 दिसबंर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। राज्य चुनाव कमिश्नर राज कमल चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी। इसी के साथ आधे पंजाब में आचार संहिता लागू हो गई है।
5 दिसंबर को नोमिनेशन की जांच की जाएगी। इसके बाद 6 दिंसबर को उम्मीदवार नोमिनेशन वापिस ले सकता है। जिसके बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह घोषित किया जाएगा। इस दौरान आजाद उम्मीदवारों के लिए 32 चुनाव चिन्ह दिए जा सकते है। इस चुनाव में राज्य के 1 करोड़ 36 लाख 4 हजार 650 मतदाता हिस्सा लेंगे। 50 फीसदी सीटें आरक्षित महिलाओं के लिए रखी गई है। राज कमल ने बताया कि इस चुनाव में एसएसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने कहा कि बेलेट पेपर से वोटिंग की जाएगी। इस चुनावों में 19 हजार 181 बूथ बनाए जाएगे। इस दौरान नोमिनेशन फीस 400 रुपए रखी गई है। जबकि पंचायत समीति के लिए 200 रुपए फीस रखी गई है। ऐसे में प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दो बैलट बाक्स रखे जाएंगे। एक बैलट पर जिला परिषद के प्रत्याशी और दूसरे पर पंचायत समिति के प्रत्याशी होंगे। जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के दौरान राज्य में 19,181 पोलिंग स्टेशन है। बता दें कि पिछले चुनाव के दौरान 153 पंचायत समितियां थी। जबकि इस बार इसकी संख्या बढ़ कर 155 हो गई है।