बठिंडाः अजीत रोड पर आईईएलटीएस एसोसिएशन यूनियन की ओर से फर्जी किसान यूनियन के खिलाफ धरना दिया गया। इस दौरान आईईएलटीएस सेंटर के मालिकों की ओर से हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई है और उस पर लिका है कि वह फर्जी किसान यूनियन के उत्पीड़न के खिलाफ है। आईईएलटीएस एसोसिएशन यूनियन के नेता ने कहा कि कुछ फर्जी किसान संघ बने हुए हैं जो आईईएलटीएस सेंटर के मालिकों को ब्लैक मेल करते थे और उनके कार्यालय के सामने धरना लगा देते थे।
उन्होंने कहा कि वह पिछले दिनों बरनाला में हुए फर्जी किसान यूनियन द्वारा व्यापारी की पिटाई की निंदा करते हैं और पुलिस से फर्जी यूनियन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। वहीं बाबा धरना स्थल पर पहुंचे डीएसपी सिटी ने कहा कि आईईएलटीएस एसोसिएशन यूनियन की ओर से जो भी शिकायत करेगा उसक शिकायत के आधार पर वह फर्जी यूनियन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।