कपूरथलाः जिले में पत्नी पर मामला दर्ज होने पर पति इंसाफ की गुहार लगाते हुए अर्धनगन होकर नारेबाजी करने लगा। दरअसल, बताया जा रहा है कि पत्नी को थाना सिटी पुलिस ने एक मामलें में चोर बनाकर उस पर मामला दर्ज कर दिया। जिसके बाद पति ने पुलिस उच्चाधिकारियों व जिला प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते हुए अर्धनग्न होकर सड़क पर उतर आया। इंसाफ मांगते हुए थाना सिटी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिस रास्तें से वह गुजरता गया, उस रास्तें से गुजरने वाले राहगीर, वाहन चालक उसकी बात को गौर से सुन रहे थे।
भीष्ण गर्मी में 4 किलोमीटर पैदल चलते हुए वह डीसी कार्यलय में पहुंचा। जहां पर पहले से तैनात पुलिस ने सबंधित थाना सिटी एसएचओ को फोन पर सूचना देकर मामलें सबंधी जानकारी दी। जिसके बाद पीसीआर इंचार्ज दर्शन सिंह व एसएचओ थाना सिटी पलविंदर सिंह अफरा-तफरी में मौके पर पहुंचे और उसे मनाने के लिए घेरा डाल लिया। लेकिन घेरा तोड़ते हुए वह प्रशासनिक कांप्लेक्स के भीतर जा पहुंचा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरु कर दी। शोर सुनकर डीसी कैप्टन करनैल सिंह अपने कमरे से बाहर आ गए। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने सारा मामला डीसी के समक्ष रखा।
इस दौरान उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए एसएसपी को मामलें को दोबारा जांचने के आदेश दिए। इस सबंध में थाना सिटी एसएचओ पलविंदर सिंह ने बताया कि बीतें दिन सतसंगी सर्राफ की दुकान पर हुई लड़ाई में महिला सहित दोनों पक्षों पर क्रॉस मामला दर्ज किया गया है। अब महिला का पति जसवीन सिंह ने प्रशासन के पास मामलें की जांच के लिए अर्जी दी है। अब देखना यहा है कि एसएसपी की ओर से जांच के लिए किस अधिकारी को अर्जी मार्क की जाती है।