फिरोजपुर : पाकिस्तान के नशा तस्करों के नापाक मनसुबो को नाकाम किया गया। वही फिरोजपुर में बी.ओ.पी.एच के टावर के पास आर्मी की 3 ग्रेनेडियर्स, बीएसएफ की 136 बटालियन और एसटीएफ ने पाकिस्तान से आए चाइनीज ड्रोन और 4 पैकेट हैरोइन( जिसका वजन 3 किलो 200 ग्राम) बरामद किए है। एस.टी.एफ ए.आईजी भूपिंदर सिंह सिद्दू ने जानकारी दी।
यह जॉइंट ऑपरेशन था और बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस मामले की जांच कर रहे हैं कि इस हैरोइन को कौन लेने आ रहा था। सतलुज में पानी ज्यादा आने के कारण भी पाकिस्तान के नशा तस्कर भारत में हैरोइन की खेप भेजने में लगातार कोई ना कोई हथकंडे अपना रहे है। लेकिन उनके नापाक मनसूबों को पंजाब पुलिस, बी.एस.एफ और आर्मी नाकाम कर रही है ।