बठिंडा – चलती कार में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार डीएवी कॉलेज के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान कार में तीन लोग सवार थे। कार चालक रवि डल्ला ने बताया कि वह रात करीब 10 बजे कार में सवार होकर अपने चाचा और बेटे के साथ बीवी वाला चौक पर गए थे।
जब वह डीएवी कॉलेज के पास पहुंचे तो अचानक कार में से धुआं निकलने लगा। कार से धुआं निकलते देख वह तुरंत कार से नीचे उतर गए। जिसके बाद देखते ही देखते कार के इंजन में आग लग गई।
जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कार में लगी आग को बुझाया। जानकारी के अनुसार आग लगने से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।