पठानकोट: गुरदासपुर रोड पर स्थित एक होटल में अचानक आग लग गई। जिसके चलते आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया। होटल मालिक ने जानकारी देते हुए बताया की आग दूसरी मंजिल के कमरे से शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरी मंजिल को चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि समय रहते लोगों को बाहर निकला गया। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक एक कमरे से धुआं निकलना शुरू हुआ और धीरे-धीरे अन्य कमरों से भी धुआं निकलना शुरू हो गया और देखते-देखते आग ने पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।
होटल मैनेजमेंट ने आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के कर्मचारी अश्वनी कुमार ने बताया कि यू नाइट होटल मेें आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और कड़ी मुश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के कर्मी ने बताया कि इस आगजनी मेें लाखों का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटना डिवीजन नंबर एक के प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।