फाजिल्का : होटल बाजार में एक निजी बैंक के बाहर लगे साइलेंट जेनरेटर में जोरदार धमाका हो गया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। हालांकि इस दौरान जेनरेटर में आग लगने के बाद धुआं निकलने लगा। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।
हालांकि फायरमैन के अनुसार अत्यधिक गर्मी के कारण जेनरेटर में स्पार्किंग होने से आग लगी। फायर ब्रिगेड विभाग में तैनात फायरमैन बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि होटल बाजार में केनरा बैंक के बाहर पड़े जेनरेटर में जोरदार धमाका हुआ है। जेनरेटर में आग लग गई और धुआं निकल रहा है।
जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। उनका कहना है कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जबकि आग लगने का कारण अत्यधिक गर्मी बताया जा रहा है। उनका कहना है कि बिजली चली गई और जैसे ही जेनरेटर चलने लगा तो अत्यधिक गर्मी के कारण जेनरेटर में स्पार्किंग हुई और आग लग गई।