बठिंडाः जिले के गुडविल स्पा सेंटर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां लड़की द्वारा काफी हंगामा किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना की रहने वाली एक लड़की को अपने मंगेतर के यहां स्पा सेंटर में होने का शक हुआ था। जिसके कारण वह लुधियाना से टैक्सी लेकर बठिंडा पहुंच गई। इस दौरान उसने जब स्पा सेंटर अपने मंगेतर को लड़कियों के साथ देखा तो वह हैरान रह गई और अपने आप से बाहर हो गई। जिसके बाद महिला द्वारा वहां पर काफी हंगामा किया गया। महिला अपने मंगेतर के साथ वहां पर झगड़ने लगी। मिली जानकारी के मुताबिक मंगेतकर ने लड़की पिटाई करनी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान लड़की ने टैक्सी ड्राइवर को फोन किया और कहा कि उनका मंगेतर उनकी पिटाई कर रहा है तभी मोहल्ले के लोग भी वहां पर इकट्ठा हो गए। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को बाहर निकला। दरअसल, लड़की को शक था कि उसका मंगेतर लड़कियों को लेकर बठिंडा के पास स्पा सेंटर में जाता है। इस बीच लड़की ने सारी जानकारी जुटाई और सुबह लुधियाना से बठिंडा के लिए टैक्सी ले ली। जब वह स्पा सेंटर में दाखिल हुई तो उसने वहां अपने मंगेतर को देखा तो हैरान रह गई। जिसके बाद वहां पर काफी हंगामा हुआ।
गौरतलब है कि बठिंडा में कई स्पा सेंटर ऐसे जहां गलत धंधा चलता है। हालांकि पुलिस द्वारा उन स्पा सेंटरों पर समय-समय पर चेकिंग भी की है लेकिन किसी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं आज आज स्पा सेंटर में पकड़े गए लड़के को पुलिस ने हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन इन स्पा सेंटर में किस तरह का काम होता है यह स्पा सेंटर के आसपास रहने वाले लोग अपने आप बयां कर रहे हैं उनका कहना है कि अक्सर यहां पर लड़की और लड़कियां आते हैं। हालांकि स्पा सेंटर को लेकर पुलिस का कोई अधिकारिक ब्यान सामने नहीं आया है।