धुरी/ जावेद अंजुम : बीती रात धुरी के ओवर ब्रिज पर जो के धुरी के विच मैं है के ऊपर एक भयानक हादसा हुआ जिस मैं 3 के करीब लोग जख्मी हुए और 1 की हालत गंभीर है जिस को धुरी से संगरूर रेफेर कर दिआ गया है लोगो के कहने के मुताबिक एक कार जो के मलेरकोटला से आ रही थी जिसमें 2 लोग सवार थे। उनकी कार बस के पीछे से टकराई जो के ओवरटेक कर रही थी टकराने के बाद मूड गई और एक बार फिर बस से टकराई और फिर साथ जा रही एक और कार के साथ टकरा गई जब के बस वाला कही दिखाई नहीं दिआ जिस मैं कार जो ओवर टेक कर रही थी मैं 2 लोग सवार थे दोनों को सिरिअस हालत मैं धुरी के सरकारी अस्पताल मैं भर्ती किआ गया। जिस मैं एक की हालत स्थिर है तो दूसरे को संगरूर रेफर कर दिआ गया है दूसरी कार जिस मैं ये कार लगी थी वो ठीक है उनको थोड़ी सी मामूली चोटें आयी है। पुलिस ने मोके पर आ कर स्थिति को संभाल लिया।
जख्मी हुए व्यक्ति ने बताया के उसका नाम सुखविंदर सिंह है और वो धुरी के नजदीक गाओं समुदगढ़ छन्ना का रहने वाला है । और उसका साथी जिस का नाम मखन सिंह है और वो मीम्सा गाओं का रहने वाला है और बाजीगर कॉम से संबधित है उनके कहने के मुताबिक उन्हें कुछ भी नहीं पता के क्या हुआ है बस हमे इतना पता है के हमारा एक्सीडेंट हो गया है।
डॉक्टर से बात की गई तो उन्हों ने बताया कि हमारे पास 2 व्यक्ति आये है जो के जख्मी हालत मैं है जिनमें से एक ने हमे ये बताया के हमने नशा किआ हुआ है और हमने इनको मुड़ली सहयता दे दी है और मखन सिंह के सर पर बहुत ज्यादा चोट होने की वजह से उसको हमने संगरूर रेफर कर दिआ है और दूसरी कार जिसमें व्यक्ति शादी के लिए जा रहे थे मैं से एक लड़की की बाजु पर चोट आयी है उनको भी टेस्टों के लिए संगरूर रेफर कर दिआ गया है ।