लुधियाना – शिव पुरी चौक पर आज मिलिट्री जीप और टक्कर की टक्कर होने की मामला सामने आया है। हादसे इतना भीषण था कि जीप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गनीमत रही की जीप में सवार 5 जवान सुरक्षित बाहर निकल आए। मिलिट्री जीप का बंपर और इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया।
मौके पर मौजूद साहिल कुमार ने कहा कि मिल्ट्री की गाड़ी फिल्लौर तरफ से सही आ रही थी। इसी दौरान कश्मीर नंबर का एक ट्रक उसके पीछा आ रहा था। अचानक से ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से मिल्ट्री जीप को साइड मार दी। साइड लगने के कारण जीप डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। गनीमत रही कि फौजी जवान सुरक्षित है। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि मिलिट्री की गाड़ी गलत साइड से आ रही थी, इस कारण हादसा हुआ है।
थाना बस्ती जोधेवाल के ASI कर्मजीत सिंह ने कहा कि हादसा हुआ है। ट्रक श्रीनगर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। लेकिन किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल ट्रक ड्राइवर को काबू कर लिया है। दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करके बनती कार्रवाई की जाएगी।