अमृतसर: आज एक तरफ जहां बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर राखी का त्योहार मना रही है। वहीं दूसरी तरफ लोग रक्खड़ पुन्निया मेला और बाबा बकाला साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंच रहे है। ऐसा ही मामला अमृतसर से सामने आया है।
Punjab : New Zealand जाने से पहले युवक की भीषण सड़क हादसे में मौत #Punjab #NewZealand #BREAKING pic.twitter.com/2phl86IV5V
— Encounter India (@Encounter_India) August 19, 2024
जहां मनप्रीत नाम के एक युवक का न्यूजीलैंड का वीजा लगा था और वह रक्खड़ पुन्निया के मौके पर बाबा बकाला साहिब में भगवान का शुक्रिया अदा करने जा रहा था कि अमृतसर के गोल्डन गेट के पास उसकी बुलेट मोटरसाइकिल की एक कार के साथ टक्कर हो गई।
इस हादसे में मनप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मनप्रीत का न्यूजीलैंड का वीजा लगा हुआ था और वह रक्खड़ पुन्निया मेले के मौके पर बाबा बकाला साहिब माथा टेककर भगवान का शुक्रिया अदा करने जा रहा था।
उन्होंने बताया कि मृतक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। फिलहाल मृतक युवक के परिजनों के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
