चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग को समय का साथी बनाने की दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत पंजाब राज्य के सरकारी स्कूलों में शैक्षिक पार्क स्थापित किये जाने का फ़ैसला लिया है। यह जानकारी आज पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार के इस प्रयास के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में विद्या हासिल कर रहे विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए स्कूल कैंपस में शैक्षिक पार्क बनाऐ जा रहे हैं, जिनमें चर्चा मंच और आईडिया प्वाइंट भी स्थापित किये जाएंगे।
बैंस ने बताया कि इस कार्य के लिए सरकारी प्राईमरी, मिडल, हाई और सीनीयर सेकंडरी स्कूलों को 11 करोड़ 79 लाख 20 हज़ार रुपए की अनुदान राशि जारी कर दी गई है। 7392 सरकारी प्राईमरी और मिडल स्कूलों को 7 करोड़ 39 लाख 20 हज़ार रुपए की अनुदान राशि और 3783 हाई एवं सीनियर सेकंडरी स्कूलों को 4 करोड़ 40 लाख रुपए की अनुदान राशि जारी की गई है।
इन शैक्षिक पार्कों के द्वारा विद्यार्थियों के भौगोलिक, वैज्ञानिक और गणितिक दृष्टिकोण में विस्तार होगा। इन शैक्षिक पार्कों में तैयार किये जाने वाले मॉडल पाठ्यक्रम पर अधारित होंगे और विद्यार्थी अपने हाथों से क्रियाएं करके अलग-अलग विषयों के सिद्धांतों को आसानी से सीख सकेंगे। इन शैक्षिक पार्कों में एक स्थान पर स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आईडिया बॉक्स भी रखा जायेगा, जिसमें विद्यार्थी विचार मंच पर चर्चा करके अपने विचारों को लिखकर एकत्रित करेंगे।