संगरूर – कार और बुलेट की टक्कर हुई है। जानकारी के अनुसार समाना की ओर जाने वाली सड़क पर नहर पुल गांव थंमन सिंहवाला के पास कार और बुलेट बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरमनदीप सिंह के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार सरदारा सिंह निवासी गांव समुरां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा हरमनदीप अपने दोस्तों के साथ बुलेट पर सवार होकर पटियाला जाने के लिए नहर की पटरी से जा रहा था। सरदारा सिंह खुद भी अपनी मोटरसाइकिल पर उनके पीछे चल रहा था। उसका बेटा और उसके दोस्त जो उसके आगे बुलेट पर सवार थे।
जब वह पुल नहर गांव थंमन सिंह वाला के पास पहुंचे तो एक कार चालक ने बुलेट को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हरमनदीप की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
