आरोपः हो सकती है धक्केशाही, आज 11 बजे इकट्ठे होंगे किसान,
लुधियानाः जिले में सबसे महंगा लोडवाल टोल प्लाजा को पिछले 40 दिनों के किसानों ने बंद किया हुआ है। टोल प्लाजा बंद होने के सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में केस भी दायर है, जिसको लेकर कोर्ट ने टोल NHAI को चालू करके देने के निर्देश दिए है। हालांकि इस मामले में पंजाब सरकार ने 4 सप्ताह का समय मांगा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर किसान यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह और भारतीय किसान यूनियन दोआबा के इंद्रबीर सिंह कादियां ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद आज सभी किसानों और आम जनता को टोल प्लाजा पर सुबह 11 बजे तक लाडोवाल पहुंचने की अपील की गई है।
दरअसल, किसानों का आरोप है कि प्रशासन उनके साथ धक्केशाही करके धरना खत्म करवा सकता है। उन्होंने आरोप लगाए है कि हाईकोर्ट से भले ही 4 सप्ताह का समय सरकार द्वारा लिया गया है, लेकिन जरूरी नहीं है कि 4 सप्ताह पूरे होने पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाए हैकि 4 सप्ताह से पहले उनके साथ धक्केशाही करते हुए धरना उठवाया जा सकता है, जिसके चलते आज सभी से टोल प्लाजा पर इकट्ठे होने की अपील की गई है। किसान नेता का कहना है कि हाईकोर्ट की 1 दिन पहले तारिख पर पंजाब सरकार के वकीलों ने लोगों का अच्छा पक्ष रखा है।
किसानों ने हाईकोर्ट में पार्टी बनने के लिए अपनी एप्लीकेशन दायर की थी लेकिन हाईकोर्ट ने उनसे कहा कि इस केस में वह पार्टी नहीं बन सकते। वह अलग से एक नई रिट दायर कर सकते है। वहीं हाईकोर्ट ने कहा कि NHAI को टोल चालू करके दिया जाए। किसान नेता ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा टोल किसी भी समय चालू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में किसानों और लोगों को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। किसानों का आरोप है कि उनकी आवाज को कोर्ट और प्रशासन बिल्कुल नहीं सुन रहा। ऐसे में किसानों का आरोप है कि है उनके साथ मारपीट करके उन्हें धक्केशाही से यहां से हटाया जा सकता है।