पठानकोट/अमनोल: कई राज्यों में हो रही लगातार बारिश से किसानों को काफी नुक्सान हो रहा है।कई किसानों की फसल हुई बर्बाद हो गई है। किसानों से बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें हर समय किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है चाहे वह नकली बीज हो या खाद की कमी हो। प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी किसानों को काफी मुक्सान होता है।
अब लगातार बारिश से किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी खराब फसल की गरदावरी कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।