मोगा : पंजाब में आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते है। इन हादसों में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। ऐसा ही मामला मोगा से सामने आया है। जहां ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी और मां किसी रिश्तेदार के पास जा रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार महिला नीचे गिर गई और ट्रक के टायरों के नीचे आ गई। जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से मोगा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।