अमृतसरः झबाल रोड पर निगम अधिकारियों और दुकानदारों में तीखी बहसबाजी का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार 27 कनाल एकड़ में बनी 20 दुकानों को लेकर निगम और माल विभाग के अधिकारी कब्जा लेने पहुंचे थे। इस दौरान अधिकारियों को विरोध का सामने करना पड़ा। दुकानदारों ने बताया कि उक्त दुकानें उनके नाम पर है।
जिनकी रजिस्ट्रियां 2005 से पहले उनके नाम पर हो चुकी है। 25-25 लाख में यह दुकाने खरीदी थी। लेकिन अब माल विभाग और निगम अधिकारी जानबूझ कर हमें परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि 4 साल पहले भी उक्त दुकानों को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान निगम ने लिखित में दिया था कि उक्त जमीन के साथ उनका कोई लेनादेना नहीं है। जिस पर पटवारी सहित तहसीलदारों के भी हस्ताक्षर है। लेकिन अब फिर उन्हें परेशान किया जा रहा है।