चंडीगढ़ः चीन में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 को लेकर देश में अलर्ट जारी हो गया है। वहीं आज 3.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के नए वैरिएंट को उच्च सतरीय बैठक बुलाई है। दूसरी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कोरोना को लेकर बैठक बुलाई है। सीएम भगवंत मान की बैठक से पहले कोरोना वायरस के केस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जौड़ामाजरा का बयान सामने आया है।
इस दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के हालातो को लेकर उन्होंने बात की है। उन्होंने बताया कि पंजाब में कोरोना के अभी 9 केस एक्टिव है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 16 जिलें ऐसे है कि जहां कोरोना का कोई केस नहीं है। इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में पूरी तैयारी किए जाने का दावा किया है।