अबोहरः शहर में पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेशों पर आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और पुलिस टीमों ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर रेड की। इस दौरान टीम ने बिना दस्तावेज बेची जा रही हजारों रुपए की दवाओं को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में उनकी टीम तथा पुलिस कर्मचारियों ने शहर के मलोट रोड पर प्रीत मेडिकल, जैन नगरी रोड स्थित विपन मेडिकल, लक्की मेडिकल तथा एक जन-औषधी केंद्र पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने बिना दस्तावेज एवं बिलों की हजारों रुपए की दवाएं जब्त कर कब्जे में ले ली।
ड्रग इंस्पेक्टर शीशकरण एवं थाना प्रभारी ने कहा कि मेडिकल संचालक प्रीगाबालिन की दवाएं न बेचें, क्योंकि इसका अधिकतर युवा दुरुपयोग कर रहे हैं। जो भी इन दवाओं को बिना अनुमति के बेचते पाया गया, उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी। इधर, थाना प्रभारी ने भी मेडिकल संचालकों से अपील की है कि वे युवाओं को नशीली दवाएं एवं खासकर सिरेंज न दें।