अंतिम गेंद पर छक्का लगा कर जीता मैच
बद्दी/सचिन बैंसल: जय माता क्रिकेट क्लब बूराँवाला की ओर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 36 टीमो ने भाग लिया था। फाइनल मैच में अलीना हेल्थकेयर कम्पनी की एचआर हेड सुषमा चौहान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। आयोजक आदित्य ने बताया कि सेमीफाइनल में हल्लुमाजरा ने बरोटीवाला व जय माता क्लब ने डुमन्वाला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच बडा रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए जय माता क्लब ने 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाये। जिसमे मन्ना इस्माइलपुर ने सर्वधिक 40 व नितेश ने 18 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हल्लुमाजरा को जीत आसानी से नही मिली। अंतिम ओवर में मैच बड़े रोमांचक मोड़ पर मौज किया जहां मैच की अंतिम दो गेंद में सिर्फ जीत के लिए हल्लू माजरा को 6 रन चाहिए थे और हल्लू माजरा टीम के खिलाड़ी चंडीगढ़ जाने छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जीता दिया। विजेता टीम को 25000 का नकद इनाम व ट्रॉफी दी गई वही उपविजेता को 15000 नकद इनामी राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट में मन्ना इसमालिपुर को बेस्ट बल्लेबाज़ व आदित्य मेहता को बेस्ट बोलर चुना गया। इन दोनों को 2100 रुपये की इनामी राशि के साथ ट्रॉफी दी गई।